राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने पर 50 दुकानदारों के काटे चालान, वसूला जुर्माना - राजस्थान न्यूज

भरतपुर के कामां में प्रशासन ने बिना मास्क लगाकर दुकान चला रहे 50 दुकानदारों का चालान काटकर जुर्माना वसूला है. साथ ही दुकानदारों से अपील की है कि, बिना मास्क लगाए दुकान पर सामान की बिक्री न करें और सिर्फ मास्क लगाकर आए ग्राहक को ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामान दें.

भरतपुर कामां न्यूज, राजस्थान न्यूज, कामां प्रशासन ने काटे चालान,  Bharatpur Kaman News, Rajasthan News, Kaman administration cut challan
कामां प्रशासन ने 50 दुकानदारों के काटे चालान

By

Published : May 22, 2020, 3:06 PM IST

कामां (भरतपुर).स्थानीय प्रशासन लोगों और दुकानदारों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लगातार अपील कर रहा है. लेकिन क्षेत्र में ग्राहक और दुकानदार दोनों ही प्रशासन के दिशा निर्देशों की अवहेलना कर बिना मास्क लगाए ही घूम रहे हैं. जिसको देखते हुए उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, थानाधिकारी धर्मेश दायमा, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने संयुक्त रूप से नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों का चालान काटकर जुर्माना वसूला है.

कामां प्रशासन ने 50 दुकानदारों के काटे चालान

उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि, केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में नई गाइडलाइन जारी की हैं. जिसमें नियमों का पालन करते हुए कुछ छूट दी गई हैं. साथ ही जो व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करेगा, उस पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया गया है. जिसके तहत क्षेत्र के दुकानदारों से नियमों का पालन करने के लिए लगातार अपील की जा रही थी. लेकिन दुकानदारों द्वारा नियमों का पालन नहीं करने पर करीब 50 दुकानदारों का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया है. साथ ही दुकानदारों से अपील की गई है कि, बिना मास्क लगाए दुकान पर सामान की बिक्री न करें और सिर्फ मास्क लगाकर आए ग्राहक को ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामान दें. इसके अलावा सामान वितरण का रजिस्टर भी बनाएं. जिसमें ग्राहकों को सामान देते समय उसका नाम, पता और फोन नंबर अंकित करें.

पढ़ेंःकोरोना को रोकने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर चाकचौबंद व्यवस्था की गई हैः रघु शर्मा

कार्रवाई होते ही गायब हुए लोग...

जब तक प्रशासन बाजार में कार्रवाई नहीं कर रहा था, तब तक लोग अनावश्यक रूप से बाजारों में भीड़ लगा रहे थे. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने जैसे ही बाजार में चालान काटने की प्रक्रिया शुरू की तो, बाजार में एक साथ अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों की भीड़ खत्म हो गई. जैसे-जैसे प्रशासन बाजार में कार्रवाई करता गया, वैसे-वैसे लोगों की भीड़ भी बाजार में कम होती गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details