राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क पर फेंकी सब्जी, SDM ने कर्मचारियों को दिया नोटिस - राजस्थान न्यूज

भरतपुर के बयाना कस्बा की सब्जी मंडी में अवैध सब्जी विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई. यह अतिक्रमण एसडीएम और मंडी प्रशासक के नेतृत्व में किया गया.

bharatpur news,rajasthan news,राजस्थान न्यूज, सब्जी मंडी
बयाना की सब्जी मंडी से हटाया गया अतिक्रमण

By

Published : Feb 5, 2020, 10:03 AM IST

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा की सब्जी मंडी में अवैधरूप से सब्जी विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई. कार्रवाई के दौरान मंडी समिति के एक कर्मचारी ने सब्जी को सड़क पर फेंक दिया. वहीं कार्रवाई से सब्जी मंडी में हड़कंप मच गया. वहीं मंगलवार को एसडीएम संतोष मीणा के नेतृत्व में कृषि उपज मंडी समिति प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका का संयुक्त दस्ता सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पहुंचा.

बयाना की सब्जी मंडी से हटाया गया अतिक्रमण

अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन में फल सब्जी मंडी व्यापार संघ के बीच वार्ता भी हुई.और वार्ता में व्यापार संघ ने अतिक्रमण को स्वेच्छा से हटाने के लिए एक दिन की मोहलत मांगी है. लेकिन मंडी प्रशासन ने मोहलत देने से साफ इनकार कर दिया.वार्ता के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में ही मंडी समिति के सहायक कर्मचारी प्रेम राज सैनी ने मंडी कार्यालय के सामने लगी अस्थाई सब्जी की दुकानों से सब्जियों को फेंकना शुरू कर दिया.

पढ़ें:भरतपुरः कोचिंग में घुसकर छात्र की सरियों से पिटाई, गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों का थाने पर हंगामा

वहीं सब्जी विक्रेताओं ने कर्मचारी प्रेम राज सैनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने खुद मंडी कार्यालय के सामने अतिक्रमण कराकर अपने परिजनों से दुकाने लगवा रखी हैं. कार्रवाई से अस्थाई सब्जी विक्रेताओं मे रोष फैल गया, उन्होंने मंडी प्रशासन पर पहले खुद ही अतिक्रमण कराने और बाद में उसे हटाने की कार्रवाई कराने के आरोप लगाएं है.वहीं बिना निर्देश के विक्रेताओं की सब्जी को सड़क पर फेंकने वाले कर्मचारी को एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.

गौरतलब है कि सब्जी मंडी परिसर में जगह-जगह रास्तों और पक्की दुकानों के सामने करीब एक सौ लोगों ने ठेले लगाकर और जमीन पर बैठकर अवैध रूप से दुकानें जमा ली हैं. इस संबंध में प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details