राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में सुदर्शन चक्र अभियान, कुलदीप जघीना हत्याकांड में वांछित बदमाश के कब्जे से मुक्त कराई जमीन - Rajasthan Hindi news

भरतपुर पुलिस ने सुदर्शन चक्र अभियान के तहत मंगलवार को बदमाश शेरा के कब्जे से जमीन मुक्त कराई. शेरा कुलदीप जघीना हत्याकांड में वांछित आरोपी है.

Sudarshan Chakra campaign in Bharatpur
भरतपुर में सुदर्शन चक्र अभियान

By

Published : Aug 1, 2023, 7:19 PM IST

भरतपुर.जिले में जमीनी विवादों के चलते हो रही गैंगवार और हत्या जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब भरतपुर पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है. पुलिस जिला प्रशासन के साथ मिलकर 'सुदर्शन चक्र' अभियान शुरू कर ऐसी विवादित जमीनों को मुक्त करा रही है. मंगलवार को बदमाश शेरा पहलवान के अखाड़े पर पुलिस ने बुलडोजर चलाकर जमीन को मुक्त कराया. शेरा पहलवान कुलदीप जघीना हत्याकांड में वांछित आरोपी है.

अवैध निर्माण कर रखा था :एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सौंख निवासी बदमाश शेरा पहलवान ने शीशम तिराहा, घना पक्षी विहार की चारदीवारी के पास खातेदारी की जमीन पर उपखण्ड न्यायालय से स्टे आदेश होने के बावजूद जबरन कब्जा कर रखा था. यहां पर अखाड़ा भी बना लिया था. ईको सेंसिटिव जोन में होने के बावजूद इस जमीन पर बदमाश शेरा पहलवान ने अवैध तरीके से चारदीवारी कर टिनशेड, झोपड़ी और पक्का निर्माण भी कर लिया था.

पढ़ें. जिस जमीन के विवाद में हुआ कृपाल-कुलदीप हत्याकांड, उस पर स्थापित कर दी पुलिस चौकी

कृपाल जघीना के साथ काम करता था : मंगलवार सुबह पुलिस-प्रशासन और वन विभाग के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस जमीन पर बुलडोजर चला दिया. शेरा पहलवान कृपाल जघीना के साथ भरतपुर में प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता था. शेरा को अवैध हथियार के साथ हिंडौन में एक बार पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है. साथ ही कुलदीप जघीना हत्याकांड में भी बदमाश शेरा पहलवान वांछित है.

जारी रहेगी कार्रवाई :एसपी ने बताया कि शहर में जमीनी विवादों में हो रही हत्याओं पर अंकुश लगाने के लिए भू-माफियाओं के विरुद्ध ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत कारवाई की गई है. शेरा पहलवान व उसके साथियों ने घना के पास जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. भू-माफियाओं के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेंगी. ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत कार्रवाई के दौरान एसडीएम देवेन्द्र परमार सहित एएसपी मुख्यालय भूपेन्द्र शर्मा, सीओ नगेंद्र सिंह, थानाधिकारी सेवर अरुण चौधरी और वन विभाग के अधिकारी जतन सिंह मौजूद रहे. इनके अलावा क्यूआरटी और पुलिस का जाप्ता भी मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details