भरतपुर.जिले के आमोली टोल प्लाजा पर बुधवार को यात्रियों से भरी रोडवेज की बस में पुलिस के सामने भाजपा नेता कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से पूरा जिला सहमा हुआ है. बस के 55 यात्रियों ने आंखों के सामने अंधाधुंध फायरिंग होते देखी. फायरिंग में एक बुजुर्ग महिला समेत 2 यात्री भी घायल हो गए. फायरिंग में घायल हुए एक यात्री मनोज ने पूरी घटना की आंखों देखी हाल साझा किया. गुरुवार को पुलिस ने कुलदीप जघीना हत्याकांड के आरोपियों की तस्वीर साझा की है.
फिल्मी स्टाइल में बरसाई गोली :जिला अस्पताल में भर्ती रूपवास के सिंघावली के रहने वाले यात्री मनोज कुमार ने बताया कि वह गांधीधाम से गांव वापस लौट रहा था. दौसा से वो रोडवेज बस में बैठा था. आमोली टोल प्लाजा पर बैरियर लगे होने की वजह से जैसे ही बस रुकी, तो साइड में एक गाड़ी आकर रूकी. गाड़ी में से उतरकर करीब 4-5 हथियारबंद बदमाश धड़ाधड़ बस में घुस गए.
सीट के नीचे झुका फिर भी गोली लगी :मनोज ने बताया कि मेरी साइड वाली सीट पर मुलजिम और पुलिस वाले बैठे थे. हथियारबंद बदमाशों ने धड़ाधड़ फायरिंग शुरू कर दी. मैं फायरिंग से बचने के लिए सीट के नीचे झुक गया लेकिन फिर भी एक गोली मेरे पीछे जा लगी. फायरिंग के दौरान बस में सवार रामवती नमक एक वृद्धा भी घायल हो गई. उस वृद्धा के हाथ में गोली लगी. घायल मनोज ने बताया कि फायरिंग में घायल हुए दोनों मुलाजिमों को पुलिस एंबुलेंस से अस्पताल ले कर चली गई. लेकिन घायल मनोज खुद बस से अस्पताल पहुंचा, जबकि घायल वृद्धा को उसके परिजन अस्पताल लेकर गए.