राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन बेचने के नाम पर करते थे ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार - Police arrested thugs

भरतपुर के डीग की गोपालगढ़ थाना पुलिस ने कोरोना वैक्सीन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

fraud in the name of Corona vaccine
ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 7:12 PM IST

भरतपुर. पुलिस प्रशासन और सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद ठगी की वारदातों पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है. अब ठगों ने कोरोना वैक्सीन के नाम पर भी ठगी शुरू कर दी है. डीग की गोपालगढ़ थाना पुलिस ने ऐसे ही तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन बिक्री का विज्ञापन देकर लोगों के साथ ठगी की वारदात करते थे. इतना ही नहीं इन अपराधियों ने सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस आर्मी मैन के रूप में लगा रखा था. इसके लिए वो फौजी का स्टीकर और आईडी कार्ड के फोटो का इस्तेमाल कर रहे थे.

डीग पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि गोपालगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली कि पीपलखेड़ा से कैथवाड़ा-सीकरी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर तीन बदमाश ठगी की वारदात करने की फिराक में बैठे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया.

पढ़ें:16 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का मामला, दावा- देश में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी हुई, विदेश में मास्टरमाइंड

आरोपियों की जांच की गई तो आरोपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोरोना वैक्सीन बेचने का विज्ञापन लगा रखा था. साथ ही आर्मी का स्टेटस भी लगा रखा था. लोगों को झांसे में लेने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह फौजी का स्टिकर और आईडी कार्ड के फोटो का भी इस्तेमाल कर रहे थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो कोरोना वैक्सीन बेचने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे.

पढ़ें:बांसवाड़ा में 30 किलो सोने की धोखाधड़ी के मामले में 4 गिरफ्तार, 17 किलो सोना जब्त

पुलिस ने गोपालगढ़ थाने के गांव रायबका निवासी शकील, साहिल और शाहरुख को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पांच मोबाइल, तीन फर्जी सिम और तीन एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details