भरतपुर. पुलिस प्रशासन और सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद ठगी की वारदातों पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है. अब ठगों ने कोरोना वैक्सीन के नाम पर भी ठगी शुरू कर दी है. डीग की गोपालगढ़ थाना पुलिस ने ऐसे ही तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन बिक्री का विज्ञापन देकर लोगों के साथ ठगी की वारदात करते थे. इतना ही नहीं इन अपराधियों ने सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस आर्मी मैन के रूप में लगा रखा था. इसके लिए वो फौजी का स्टीकर और आईडी कार्ड के फोटो का इस्तेमाल कर रहे थे.
डीग पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि गोपालगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली कि पीपलखेड़ा से कैथवाड़ा-सीकरी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर तीन बदमाश ठगी की वारदात करने की फिराक में बैठे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया.
पढ़ें:16 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का मामला, दावा- देश में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी हुई, विदेश में मास्टरमाइंड