राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर हिट एंड रन मामला: मृतकों के परिजनों को 11-11 लाख रुपए देने की मांग, पूर्व मंत्री ने कहा- दोबारा हो जांच - भरतपुर हिट एंड रन केस

भरतपुर के कुम्हेर कस्बे में घटित हिट एंड रन मामले को लेकर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की मंंत्री किरण माहेश्वरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. जिसमें मृतकों के परिजनों को 11-11 लाख रुपए देने की मांग की गई.

मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग

By

Published : Jul 15, 2019, 9:13 PM IST

भरतपुर. सोमवार को पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री रही किरण माहेश्वरी जिला मुख्यालय पहुंची. जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संभागीय आयुक्त चंद्रशेखर मुथा को ज्ञापन सौंपा जिसमें कुम्हेर कस्बे में हुए हिट एंड रन मामले में मारे गए परिजनों को 11-11 लाख रुपए की सहायता राशि देने की मांग की.

मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग

दरअसल, विगत दिनों जिले के कुम्हेर कस्बे में एक बेकाबू कार चालक कि ओर से लोगों को कुचलने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस मुद्दे पर ज्ञापन देते हुए मांग की गई कि मृतकों के परिजनों को सरकार द्वारा 11-11 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि जिस कार चालक ने 6 लोगों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया उस मामले की दोबारा जांच करवाई जाए क्योंकि पुलिस द्वारा अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि मुख्य आरोपी जो कार चला रहा था उसको गिरफ्तार नहीं किया गया है.

किरण माहेश्वरी ने बताया कि यह बहुत बड़ा दर्दनाक हादसा है जिसमें गरीब लोगों की मौत हो गई और उनके परिजन काफी आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं. इस मामले में सरकार संवेदनशील रही है. माहेश्वरी ने कहा कि हादसे में मारे गए सभी 6 मृतकों के परिजनों से सोमवार को वह मिलकर आई है और देखा है कि वह काफी गरीब स्थिति में गुजर-बसर कर रहे हैं. इसलिए सरकार का भी दायित्व बनता है कि उनको 11-11 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और भाजपा द्वारा यह मांग उठाई गई है जिससे मृतकों के गरीब परिवारों को कुछ फायदा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details