भरतपुर.सरकार, पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद भरतपुर व धौलपुर में चंबल बजरी के अवैध खनन और परिवहन पर लगाम नहीं लग पा रही है. मंगलवार को बजरी माफिया ने एक बार फिर जिले के रूपवास क्षेत्र में पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर (Firing on police by gravel mafia in Bharatpur)दी. पुलिस ने बजरी माफियाओं का पीछा भी किया, लेकिन बजरी की खाली ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आरोपी उत्तर प्रदेश के गांवों में फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर रूपवास थाना क्षेत्र के घाटोली मोड़ पर नाकाबंदी कर चैकिंग की जा रही थी. इसी दौरान दोपहर 12.45 बजे रूपवास की तरफ से करीब 8-10 चंबल बजरी की खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली वहां से गुजरने लगे. इनमें करीब 20-25 लोग सवार थे. पुलिस नाकाबंदी को देखकर आरोपियों ने अचानक से पुलिस पर पथराव शुरू कर (Stone pelting on police by gravel mafia) दिया.
पढ़ें:बेलगाम बजरी माफिया : पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे सीओ सिटी