राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजरी माफियाओं ने पुलिस पर किया पथराव और फायरिंग, चकमा दे हुए फरार - अवैध बजरी परिवहन

भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र के घाटोली मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देख बजरी माफियाओं ने पथराव कर दिया. पथराव के बाद माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर (Firing on police by gravel mafia in Bharatpur) दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायर किए. हालांकि आरोपी चकमा देकर यूपी के गांवों में फरार हो गए.

Firing on police by gravel mafia in Bharatpur, fled in villages of Uttar Pradesh
बजरी माफियाओं ने पुलिस पर किया पथराव और फायरिंग, चकमा दे हुए फरार

By

Published : Jan 10, 2023, 9:18 PM IST

भरतपुर.सरकार, पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद भरतपुर व धौलपुर में चंबल बजरी के अवैध खनन और परिवहन पर लगाम नहीं लग पा रही है. मंगलवार को बजरी माफिया ने एक बार फिर जिले के रूपवास क्षेत्र में पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर (Firing on police by gravel mafia in Bharatpur)दी. पुलिस ने बजरी माफियाओं का पीछा भी किया, लेकिन बजरी की खाली ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आरोपी उत्तर प्रदेश के गांवों में फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है.

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर रूपवास थाना क्षेत्र के घाटोली मोड़ पर नाकाबंदी कर चैकिंग की जा रही थी. इसी दौरान दोपहर 12.45 बजे रूपवास की तरफ से करीब 8-10 चंबल बजरी की खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली वहां से गुजरने लगे. इनमें करीब 20-25 लोग सवार थे. पुलिस नाकाबंदी को देखकर आरोपियों ने अचानक से पुलिस पर पथराव शुरू कर (Stone pelting on police by gravel mafia) दिया.

पढ़ें:बेलगाम बजरी माफिया : पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे सीओ सिटी

आरोपियों के पथराव में पुलिस के सरकारी वाहन के शीशे टूट गए. इसके बाद आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में दो हवाई फायर किए. पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया. आसपास के गांव के पुलिस मित्रों को सचेत कर घेराबंदी कराने का प्रयास किया. उधर उत्तर प्रदेश पुलिस से भी संपर्क कर नाकाबंदी का प्रयास किया, लेकिन आरोपी उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती गांवों में फरार हो गए.

पढ़ें:Jodhpur Crime: बजरी ठेकेदार के लोगों और ग्रामीणों में भिड़ंत, थाने के बाहर धरना जारी

पुलिस से बचकर भागते हुए आरोपियों का अवैध कट्टा गिर गया, जिसे जब्त कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि रूपवास के घाटोली, भरतपुर के ऊंचा नगला क्षेत्र में पहले भी पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके अवैध बजरी परिवहन पर लगाम नहीं लग पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details