भरतपुर. गुरुवार को जिले में लगातार हो रहीं पशुओं की चोरी के चलते किसानों नें पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी दी की, यदि 24 घंटे में बदमाश गिरफ्तार नहीं किये गए तो, किसान आंदोलन करेंगे. किसान रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और धरना दिया. उनकी मांग है कि, चोरी की वारदातों में संलिप्त आरोपियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए.
भरतपुरः पशुओं की चोरी से आहत किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - भरतपुर विरोध प्रदर्शन खबर
भरतपुर में बढ़ती पशुओं की चोरी के विरोध में किसानों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों नें 24 घंटे में बदमाशों के गिरफ्तार न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.
किसान विरोध प्रदर्शन, Farmer's protested
पढ़ें:विद्युत नियामक आयोग की State advisory कमेटी में खाली पड़ी है विधायकों की 2 सीट
इस अवसर पर किसान नेता नेम सिंह फौजदार ने बताया की, सीकरी नदबई थाना क्षेत्र में रोजाना पशुओं को चोरी हो रही है. जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके चलते किसान आहत है और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही यदि पुलिस कोई कदम उठाने में असफल रही तो आंदोलन भी करेंगे.