राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में अतिक्रमण के खिलाफ चला कानून का पंजा, नहर की पटरी से हटाया अतिक्रमण

भरतपुर में अतिक्रमणकारियों को मोहलत देने के बाद भी अतिक्रमण हटाई नहीं गयी. जिसके बाद पुलिस की सहयोग से जल संसाधन विभाग की टीम ने अतिक्रमण को हटावाया.

भरतपुर में अतिक्रमण के खिलाफ चला कानून का पंजा

By

Published : Jun 18, 2019, 3:01 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बा के कोसी चौराहे स्थित केपी ट्रेन नहर पर एक होटल संचालक ने मिट्टी डालकर अतिक्रमण कर लिया था. वहीं नहर के अंदर निजी समर्सिबल भी लगा लिया गया था. जिसके बाद जल संसाधन विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका माइनर कर अतिक्रमणकारी को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया.

मगर अतिक्रमणकारी द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण को मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से हटवाया गया. जेसीवी द्वारा अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.

भरतपुर में अतिक्रमण के खिलाफ चला कानून का पंजा

वहीं जल संसाधन विभाग कामां की कनिष्ठ अभियंता मनीषा बलाई ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि अतिक्रमणकारियों को 24 घंटो की मोहलत भी दी गयी थी. बावजूद इसके अतिक्रमण हटाई नहीं गयी. जिसके बाद पुलिस की सहायता से अतिक्रमण को हटाया जा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details