राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur Road Accident : शराब के नशे में धुत एंबुलेंस चालक ने दो अलग-अलग जगहों पर दो युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत

भरतपुर जिले के नदबई-हलैना सड़क मार्ग पर शराब के नशे में धुत एम्बुलेंस चालक ने (ambulance driver hit two youths) दो अलग-अलग जगहों पर सड़क किनारे घूम रहे दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है.

ambulance driver hit two youths
हादसे में क्षतिग्रस्त एंबुलेंस

By

Published : Jun 21, 2022, 9:37 PM IST

भरतपुर. नदबई-हलैना सड़क मार्ग पर शराब के नशे एम्बुलेंस चालक ने मंगलवार सुबह सड़क किनारे दो अलग-अलग जगहों पर घूम रहे दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी (ambulance driver hit two youths). इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहां से रामेश्वर को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर कर दिया गया. रामेश्वर की भरतपुर उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल को उपचार के लिए भरतपुर से जयपुर रेफर कर दिया गया.

बता दें कि रौनीजा निवासी रामेश्वर सिंह और कुम्हेर थाना क्षेत्र गांव नगला संता निवासी ललित कुमार सुबह हलैना रोड सड़क मार्ग पर घूमने के लिए निकले. नदबई की तरफ से जयपुर की तरफ जा रही एंबुलेंस के चालक ने अलग-अलग स्थान पर ललित कुमार और रामेश्वर सिंह को टक्कर मार दी. इसके बाद एंबुलेंस असंतुलित होकर खांगरी पुलिया से टकरा कर पलट गई. अचानक हुए हादसे को देखकर सड़क पर घूम रहे लोग और समीपवर्ती ग्रामीण घटना स्थलों पर पहुंचे और दोनों घायलों को नदबई सीएचसी पर उपचार के लिए भर्ती कराया.

पढ़ें: Road Accident in Bikaner: दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत

चिकित्सकों ने दोनों घायलों को भरतपुर रेफर किया : डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर होने पर भरतपुर उपचार के लिए घायलों को रेफर कर दिया गया. घायल रामेश्वर के परिजनों ने उसको भरतपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान घायल रामेश्वर की मौत हो गई. इधर ललित कुमार की हालत गंभीर होने पर भरतपुर से जयपुर उपचार के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मृतक रामेश्वर का नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के लिए सौंप दिया.

शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था एंबुलेंस ड्राइवर : हादसे के समय मौजूद लोगों ने बताया कि एंबुलेंस चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. एंबुलेंस चालक ने सड़क के किनारे घूम रहे दोनों युवकों टक्कर मारी. दोनों हादसे 1 किलोमीटर के दायरे में हुए. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. नादौती करौली निवासी एम्बुलेंस चालक राजेश मीणा जयपुर से लाए मरीज को नदबई छोड़कर वापिस जा रहा था. इसी दौरान शराब के नशे में चालक ने दोनों में टक्कर मार दी.

पढ़ें: राजस्थान: बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

मृतक के परिजनों ने कराया मामला दर्ज कराया : रौनीजा निवासी मृतक रामेश्वर के पिता महेंद्र सिंह जाट ने मामला दर्ज कराया है कि उसका पुत्र रामेश्वर सुबह घूमने के लिए हलेना रोड पर गया था. जहां खांगरी पुलिया पर एंबुलेंस के चालक ने लापरवाही से चलाकर उसके पुत्र को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भरतपुर निजी अस्पताल राज ट्रामा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details