राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नशे में धुत चौकी इंचार्ज ने युवक से की मारपीट, एसपी ने किया लाइन हाजिर - भरतपुर पुलिस न्यूज

भरतपुर जिले में नशे में धुत एक पुलिस चौकी इंचार्ज ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने नशे में धुत चौकी इंचार्ज की मेडिकल जांच करवाई. वहीं पीड़ित का भी मेडिकल कराया. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज को शनिवार को लाइन हाजिर कर दिया.

Drunk post in charge, नशे में चौकी प्रभारी ने पीटा

By

Published : Aug 10, 2019, 10:03 PM IST

कामां (भरतपुर). नशे में धुत एक पुलिस चौकी इंचार्ज की ओर से एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार कामां थाना क्षेत्र की टाउन चौकी के इंचार्ज शेरसिंह विगत रात्रि को शराब के नशे में अपनी बुलेट बाइक पर कस्बे में पहुंच गए. जहां घर के बाहर खड़े एक युवक के साथ चौकी प्रभारी द्वारा मारपीट की गई और युवक के कपड़े फाड़ दिए. जिसके बाद युवक ने भागकर अपनी जान बचाई और थाना प्रभारी को घटना से अवगत कराया.

नशे में धुत चौकी इंचार्ज ने युवक से की मारपीट

जानकारी अनुसार कामां कस्बा के नला बाजार मोहल्ला स्थित राजेंद्र साहू ने बताया कि देर रात को वह अपने दोस्त नाहरसिंह के पास कुछ निजी कार्य से गया हुआ था. जिसके बाद जैसे ही वह वापस अपने घर लौट रहा था तो रास्ते में बुलेट बाइक पर नशे में धुत कामां टाउन चौकी के प्रभारी शेरसिंह ने युवक को रोककर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की और युवक के कपड़े फाड़ दिए. जिसके बाद जैसे-तैसे युवक ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और कामां थाने पहुंचकर घटना से थानाधिकारी विनोद सांवरिया को अवगत कराया.

यह भी पढ़ें : पाक रेल मंत्री के बयान की निकली हवा, दोनों देशों के बीच फिर चली थार एक्सप्रेस

भरतपुर एसपी हैदर अली जैदी के निर्देश के बाद थानाधिकारी ने आरोपी चौकी प्रभारी शेरसिंह का कामां अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया. बताया जा रहा है कि पूर्व में भी आरोपी पुलिस अधिकारी कामां थाने में तैनात थे. जिस दौरान भी उनके द्वारा एक महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था और उसका वीडियो वायरल होने के बाद एसपी द्वारा मामले की गंभीरता समझते हुए तुरंत प्रभाव से इन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details