राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग CHC में कार्यरत डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव - Rajasthan news

भरतपुर जिले के डीग उपखण्ड में डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला है. संक्रमित डॉक्टर CHC में कार्यरत था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को 33 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए और जांच के लिए भरतपुर भेज दिए. सैंपलिंग कराने वालों में संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आने वाले लोगों के साथ अन्य लोग भी शामिल हैं.

कोरोना पॉजिटिव,  डीग में डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव,  Doctor working in CHC Corona positive,  bharatpur corona update,  bharatpur news,  rajasthan news,  corona case in bharatpur,  corona virus
डीग CHC में कार्यरत डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 17, 2020, 7:41 PM IST

डीग (भरतपुर).डीग CHC में कार्यरत डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बादकस्बे के CHC परिसर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना की जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कर सैम्पलिंग की. स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव मित्तल ने बताया कि बीसीएमओ डॉ. हिमांशु पाराशर के निर्देश पर CHC परिसर की पुरानी बिल्डिंग में कोरोना की जांच के लिए 33 लोगों के रजिस्ट्रेशन कर उनके सैंपल लिए गए.

डॉ. मित्तल ने बताया कि सैंपलिंग कराने वालों में संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आने वाले लोगों के साथ अन्य लोग शामिल हैं. इन सभी लोगों के सैंपल भरतपुर जांच के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना की जांच के लिए प्रत्येक बुधवार व शनिवार को सीएससी पर सैंपल लिए जाते हैं और फिर सभी सैंपलोंं को जांच के लिए भरतपुर भेजा जाता है.

पढ़ें:भरतपुर: 29 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1,126 पर

वहीं भरतपुर जिले की बात करें तो लगातार कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. मंगलवार तक जिले भर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11 सौ के पार पहुंच गया है. जिनमें से अब तक 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है. साथ ही 554 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं. जिन्हें ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्च कर उनके घर भेज दिया गया है.

प्रभावित क्षेत्रों में स्क्रीनिंग और सैम्पलिंग के लिए आरआरटी टीम रवाना कर दी गई है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट किया जाएगा. जबकि लक्षण वाले और अन्य बीमारी से ग्रस्त मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details