डीग (भरतपुर).डीग CHC में कार्यरत डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बादकस्बे के CHC परिसर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना की जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कर सैम्पलिंग की. स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव मित्तल ने बताया कि बीसीएमओ डॉ. हिमांशु पाराशर के निर्देश पर CHC परिसर की पुरानी बिल्डिंग में कोरोना की जांच के लिए 33 लोगों के रजिस्ट्रेशन कर उनके सैंपल लिए गए.
डॉ. मित्तल ने बताया कि सैंपलिंग कराने वालों में संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आने वाले लोगों के साथ अन्य लोग शामिल हैं. इन सभी लोगों के सैंपल भरतपुर जांच के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना की जांच के लिए प्रत्येक बुधवार व शनिवार को सीएससी पर सैंपल लिए जाते हैं और फिर सभी सैंपलोंं को जांच के लिए भरतपुर भेजा जाता है.