राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: पुलिस ने बैंड-बाजों की धुन पर लोगों को किया कोरोना के प्रति जागरूक - Rajasthan news

भरतपुर में जिला प्रशासन और पुलिस ने बैंड-बाजा बजाकर कोरोना जागरूकता रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के सारे उपाय अपनाने की अपील की गई.

corona awareness rally in bharatpur, भरतपुर न्यूज
पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

By

Published : Jun 26, 2020, 12:58 PM IST

भरतपुर.जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर शुक्रवार को कोरोना जागरूकता रैली निकाली लेकिन अनूठी बात यह रही की इस रैली में पुलिस की टीम बैंड-बाजा बजाते हुए रैली में आगे चल रही थी. सुबह-सुबह बाजार में बैंड-बाजों की धुन अचानक सुनकर लोग अचंभित हो गए और इसे देखने के लिए घरों से बाहर निकल आए.

पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी सहित अन्य अधिकारी ने रैली का नेतृत्व किया. प्रशासन द्वारा निकाली जा रही कोरोना जागरूकता रैली बिजली घर चौराहे से शुरू होकर कुम्हेर गेट चौराहे तक निकाली गई. जिसके माध्यम से प्रशासन ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया.

यह भी पढ़ें.राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 91 नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 16,387 पर

गौरतलब है की भरतपुर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1453 पर पहुंच चुका है और बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन बेहद चिंतित है. संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन दिन-रात प्रयासरत है. जिससे कोरोना पर काबू पाया जा सके. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और जिला एसपी हैदर अली जैदी ने बताया कि कोरोना जागरूकता सप्ताह चल रहा है.

यह भी पढ़ें.भाजपा विधायक ने रसद अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा, कलेक्टर को पत्र लिखकर की शिकायत

जिसकी कड़ी में प्रशासन ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया और लोगों को जागरूक किया. जिसमें लोगों से अपील की गई कि वे कोरोना माहमारी से बचने के लिए मास्क का उपयोग करें और बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें. जिससे इस बीमारी से बच सके.

वहीं कामां में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और जागरूकता के लिए स्थानीय प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए अनेकों तरह के प्रयास कर रही हैं. इस कड़ी में यहां भी गुरुवार को उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा और खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने जागरूकता रथ निकाली. इस रथ की मदद से लोग कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details