राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन, कार्यालय के बाहर रोड पर लगाया जाम

जलदाय विभाग कार्यालय पर शुक्रवार से शाम को दर्जनों महिला-पुरुषों ने जमकर जलदाय विभाग कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और कार्यालय के बाहर रोड पर ही पाइप डालकर जाम लगाकर धरने पर बैठ गए. नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करते रहे

bharatpur news, rajasthan news, जलदाय विभाग कार्यालय, रोड पर लगाया जाम, महिला-पुरुषों ने किया
कार्यालय पर प्रदर्शन

By

Published : Jan 31, 2020, 10:23 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले में कामां के कटारा मोहल्ला और पीर मोहल्ला के दर्जनों महिला-पुरुषों ने शुक्रवार शाम को जलदाय विभाग कार्यालय पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. वहीं कार्यालय के बाहर रोड पर पाइप लाइन डालकर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर कामां पहाड़ी रोड को चालू कराया. वहीं प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सर्दी के चलते आग जलाकर नारेबाजी जारी रखा.

जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन

कस्बेवासी मनोज शर्मा ने बताया कि जलदाय विभाग की ओर से कामां के कटारा मोहल्ला और पीर मोहल्ला में पेयजल सप्लाई नहीं दी जा रही है. अधिकारियों की ओर से कह दिया जाता है कि पाइप लाइन टूट गई है. पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है. जिस वजह से सप्लाई बाधित है और लोगों को पेयजल सप्लाई नहीं मिलने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर कस्बा के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

पढ़ेंः नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास, 2 लाख जुर्माना

पाइप लाइन क्षतिग्रस्त की वजह से नहीं हुई पेयजल सप्लाई-

जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कामां में निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदारों द्वारा पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दी गई है. जिसके चलते जलदाय विभाग की ओर से नई पाइप लाइन डलवाई जा रही है. जो रविवार शाम तक पूर्ण कर ले जाएंगे. सोमवार से कस्बे वासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details