कामां (भरतपुर).जिले में कामां के कटारा मोहल्ला और पीर मोहल्ला के दर्जनों महिला-पुरुषों ने शुक्रवार शाम को जलदाय विभाग कार्यालय पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. वहीं कार्यालय के बाहर रोड पर पाइप लाइन डालकर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर कामां पहाड़ी रोड को चालू कराया. वहीं प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सर्दी के चलते आग जलाकर नारेबाजी जारी रखा.
कस्बेवासी मनोज शर्मा ने बताया कि जलदाय विभाग की ओर से कामां के कटारा मोहल्ला और पीर मोहल्ला में पेयजल सप्लाई नहीं दी जा रही है. अधिकारियों की ओर से कह दिया जाता है कि पाइप लाइन टूट गई है. पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है. जिस वजह से सप्लाई बाधित है और लोगों को पेयजल सप्लाई नहीं मिलने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर कस्बा के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.