भरतपुर. जिले में एक शिशु ने जन्म लेते ही दुनिया का भयानक रूप देखा. आपको बता दें कि सुजान गंगा नहर में मंगलवार को सुबह कपड़े धोने आए कुछ लोगों ने एक नवजात बच्चे का शव तैरते देखा. यह देखते ही लोगों में एकबारगी हड़कंप मच गया.
जन्म लेते ही नवजात के हाथ लगी निर्ममता, नहर में तैरता मिला शव
भरतपुर में सुजान गंगा नहर के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब नहर पर कपड़े धोने आए कुछ लोगों ने नहर में एक नवजात शिशु का शव तैरते हुए देखा. सूचना मिलने पर मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद गोताखोरों को बुलाकर शव बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें: असम में 2020 के बाद दो से अधिक बच्चे वाले लोगों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस की ओर से गोताखारों को बुलाकर शव को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं इस संबंध में जानकारी मिलने के साथ ही आसपास से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई. फिलहाल, पुलिस शव को नहर में छोड़कर जाने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई है. हादसा मथुरा गेट थाना क्षेत्र में चौबुर्जा के पास का है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.