राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिकंजे में शातिर साइबर अपराधी, पंजाब के चीफ सेक्रेटरी की Facebook आईडी हैक कर की थी ऑनलाइन ठगी

पंजाब की साइबर क्राइम ब्रांच ने भरतपुर पुलिस के साथ मिलकर पंजाब के चीफ सेक्रेटरी की फेसबुक आईडी हैक करके ऑनलाइन ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी रमन जाटव कामां के चंदपुरा गांव का रहने वाला है. आरोपी इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फोटो लगाकर भी ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है.

punjab chief secretary facbook id hack,  facbook id hack
पंजाब के चीफ सेक्रेटरी की Facebook आईडी हैक कर ऑनलाइन ठगी करने वाले को साइबर क्राइम ने दबोचा

By

Published : Jan 3, 2021, 6:24 PM IST

कामां (भरतपुर). पंजाब की साइबर क्राइम ब्रांच ने भरतपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर पंजाब के चीफ सेक्रेटरी की फेसबुक आईडी हैक करके ठगी करने का आरोप है. आरोपी युवक को पंजाब साइबर क्राइम की टीम ने भरतपुर पुलिस के साथ मिलकर कामां के गोपालगढ़ थाना इलाके से गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला

कामां के पहाड़ी थाना इलाके में पंजाब के मुख्य सचिव की फेसबुक आईडी हैक करके ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पंजाब साइबर क्राइम ने दबिश देकर गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के चंदपुरा निवासी रमन को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार आरोपी रमन जाटव ने ही पंजाब के मुख्य सचिव की फेसबुक आईडी हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.

पंजाब साइबर क्राइम ब्रांच मेवात के पहाड़ी थाना क्षेत्र पहुंची और कई गांव में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पहले भी राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की होटल की फोटो लगाकर लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें उसे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

मोबाइल लोकेशन के से किया गिरफ्तार

साइबर क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी की तलाश में कई गांव में दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पंजाब ले गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details