भरतपुर. जिले में लॉकडाउन के बाबजूद मेवात इलाके में दिन दहाड़े गौकशी की वारदात सामने आ रही हैं. पुलिस को सूचना मिली कि गांव जलालपुर में गौकशी की जा रही है. जिस पर पुलिस टीम मौंके पर पहुंची और मौके से गौ अवशेषों को जब्त किया. वहीं गौकशी करने वाले बदमाश फरार हो गए.
मामला सीकरी थाना इलाके के गांव जलालपुर का है, जहां एक होटल के पास दिनदहाड़े कुछ लोग गौकशी कर रहे थे. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग गए. इस मामले को लेकर किसान नेता नेम सिंह ने कहा की दिनदहाड़े एक गांव में गौहत्या की गई है, जो पुलिस पर एक सवालिया निशान है.