राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेसी विधायक जाहिदा खान का वीडियो वायरल...जाति और समुदाय पर विवादित टिप्पणी के बाद सफाई - कामां विधायक

जाहिदा खान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें वो जाति और समुदाय के बारे में विवादित टिप्पणी करती हुई दिख रही हैं. अब इस पर उन्होंने अपनी सफाई दी है.

जाहिदा खान का वीडियो वायरल

By

Published : Apr 28, 2019, 2:57 PM IST

Updated : May 1, 2019, 3:03 AM IST

भरतपुर. कामां से कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने अपने वायरल वीडियो के बाद बयान दिया है. अपनी सफाई में जाहिदा ने कहा है कि उनके पिता तय्यब हुसैन तीन राज्यों में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे. आज वह खुद भी हैं और उनके परिवार ने हमेश क्षेत्र की सभी जाति और धर्मों को एक साथ लेकर चलने के काम किया है. सभी का विकास किया है और भाजपा के लोगों ने वीडियो को तोड़-मरोड़ कर गलत रूप से सोशल मीडिया पर वायरल किया है जो गलत है.

जाहिदा खान का वीडियो वायरल

मेव-गुर्जर समाज पर जाहिदा का बयान
दरअसल, जाहिदा खान का एव वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें वो जाति और समुदाय के बारे में कहती सुनाई दे रही हैं. बताया जा रहा है कि जाहिदा खान कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी अभिजीत कुमार जाटव के साथ गांव में जनसम्पर्क करने गई थीं. वायरल वीडियो भी तभी का बताया जा रहा है. जिसमें कांग्रेस विधायक जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओं को जाति और समुदाय का नाम लेकर कह रही है कि एक साथ चोरी कर सकता है तो फिर एक साथ मिलकर कांग्रेस को वोट क्यों नहीं दे सकते.

कांग्रेसी विधायक जाहिदा खान की सफाई

5 दिन पुराना बताया जा रहा वीडियो
हालांकि, इस वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने अपनी सफाई भी दी है. मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो कामां विधानसभा क्षेत्र गांव बरौली डहर का है जो करीब 5 दिन पुराना बताया जा रहा है. जहां कामां से कांग्रेस विधायक जाहिदा खान अभिजीत कुमार जाटव को साथ लेकर अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने गई थी. तभी गांव में उन्होंने भाषण देते हुए कहा था कि इस क्षेत्र में मेव और गुर्जर दो समुदाय बहुतायत में हैं. लेकिन जब वोट देने की बात आती है तो आप गुर्जर प्रत्याशी के साथ मिलकर भाजपा को वोट देते हो लेकिन इस बार यह गलती फिर से मत दोहराना और कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाना है. जिसके बाद सभी मौजूद ग्रामीण ताली बजा कर हंस रहे हैं.

Last Updated : May 1, 2019, 3:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details