भरतपुर.लोकसभा चुनाव की तैयारियां को लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय मे समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में भरतपुर संभाग के चारों जिले के कलेक्टर, एसपी सहित संभाग स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. समीक्षा बैठक मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनद कुमार और डीजीपी मोहन लाल लाटा ने ली. सबसे पहले संभागीय आयुक्त चंद्रशेखर मुथा और जिला कलेक्टर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार का स्वागत किया. इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप कप और चारों जिलों की स्वीप पत्रिका का विमोचन किया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली भरतपुर संभाग के अधिकारियों की बैठक - Chief Electoral Officer
लोकसभा चुनाव की तैयारियां को लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय मे समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में भरतपुर संभाग के चारों जिले के कलेक्टर, एसपी सहित अन्य निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहें.
भरतपुर संभाग के अधिकारियों की बैठक
इस मौके पर जिला कलेक्टर आरुषि अजय मलिक ने बताया कि चुनावो के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे शहर में स्वीप कप बांटे जाएंगे. इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार, डीजीपी मोहन लाल लाटा ने संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई. ये रैली भरतपुर शहर के मुख्य बाज़ारों में घूमेगी और शहर में मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देगी.