झूठा आरोप लगाकर बेटा को फंसाया भरतपुर :जिले में जमीनी विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर बेरहमी से युवक की हत्या के बाद से पूरे गांव में दहशत है. वहीं, मृतक युवक का गुरुवार को पुलिस के पहरे में अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद से गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है.
झूठा आरोप लगाकर बेटा को फंसाया: मृतक की मां प्रेमवती ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे को झूठा आरोप लगाकर फंसाया गया है, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि भाई को ट्रैक्टर से कुचलने वाला आरोपी नशे का आदि है. मृतक निरपत की मां का आरोप है कि उसके बेटे दामो उर्फ दामोदर पर भाई की हत्या का झूठा आरोप लगाया गया है. मृतक की मां ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके बेटे निरपत पर रास्ते से गुजरते वक्त बहादुर पक्ष के लोगों ने कचरा फेंका था. उस पर पत्थर फेंके थे. हमारा रास्ते को लेकर कोई झगड़ा नहीं था.
पढ़ें-Rajasthan : दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए सगे भाई ने की बड़े भाई की बेरहमी से हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
भाई निकला भाई का हत्यारा:दूसरे पक्ष के बहादुर की पत्नी निर्मला का कहना है कि मृतक निरपत को उसी के भाई दामोदर ने ट्रैक्टर से कुचला था. लोगों ने बताया कि दामोदर नशे का आदि है. कुछ दिन पहले रास्ते से ट्रैक्टर निकलते समय अतर सिंह के चबूतरा का पत्थर हट गया था,इस बात को लेकर अतर सिंह से भी बदतमीजी की थी.
दहशत में स्कूल नहीं पहुंचे बच्चे:गांव अड्डा में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक और पूरा स्टाफ पहुंचा, लेकिन पढ़ने के लिए गांव का कोई बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा. पूरे गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस जाप्ता भी तैनात है. गांव का कोई भी व्यक्ति मीडिया से बात करने को तैयार नहीं है.
यह था मामला:पुलिस खुलासे में सामने आया है कि मृतक निरपत और विरोधी पक्ष में स्कूल के रास्ते पर निकलने को लेकर विवाद चल रहा था,जिसके चलते बुधवार सुबह दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ.गांव के ही बहादुर और जनक ने मृतक के घर पर आकर निरपत से मारपीट की थी. झगड़े के तुरंत बाद मृतक निरपत के परिवार वालों ने अपने मुकदमे को मजबूत बनाने और दूसरे पक्ष को हत्या के मुकदमे में फंसाने के लिए दामोदर ने अपने सगे बड़े भाई निरपत की ट्रैक्टर से बार-बार कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी थी.