राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिश्ते शर्मसार: जेठ ने विधवा महिला से किया रेप, चिल्लाने पर दी जान से मारने की धमकी - भरतपुर न्यूज

कामां थाना क्षेत्र में जेठ ने जान से मारने की धमकी देकर विधवा महिला से रेप ( Rape With Widow Woman ) किया. पीड़िता ने कामां थाने में जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि जेठ ने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया, इसके बाद उसके घर से भैंस और नगदी चुरा ले गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

rape with woman, rajasthan crime news, bharatpur police, crime in bharatpur
http://10.कामां थाना क्षेत्र में जेठ ने जान से मारने की धमकी देकर विधवा महिला से रेप किया.10.50.75:6060//finalout2/rajasthan-nle/thumbnail/09-November-2020/9483917_878_9483917_1604907935347.png

By

Published : Nov 9, 2020, 1:31 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां जेठ ने जान से मारने की धमकी देकर विधवा महिला से रेप ( Rape With Widow Woman ) किया. पीड़िता ने कामां थाने में जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि जेठ ने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया, इसके बाद उसके घर से भैंस और नगदी चुरा ले गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:50 हजार रुपए का इनामी ठग निकला पूर्व विधायक का बेटा, UP एसटीएफ ने जयपुर एयरपोर्ट से दबोचा

एक वर्ष पहले पति की मौत

प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरडा ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने थाने में लिखित रिपोर्ट दी है. पीड़िता ने बताया कि एक वर्ष पहले सड़क हादसे में उसके पति की मौत हो गई थी. उसके चार नाबालिग बच्चे हैं. महिला का आरोप है कि पति की मौत के बाद जेठ उसके क्लेम के पैसे व संपत्ति को हड़पना चाहता है और उसे घर से भगाना चाहता है. इससे पहले भी जेठ और उसके रिश्तेदारों ने मारपीट की थी. बाद में गांव के मौजूदा व्यक्तियों द्वारा राजीनामा कराया गया.

यह भी पढ़ें:पंचायत समिति और जिला परिषद में नामांकन का अंतिम दिन, अब तक कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम नहीं किए सार्वजनिक

चिल्लाने पर दी जान से मारने की धमकी

महिला का आरोप है कि 5 नवंबर को रात्रि 11 बजे जब वह अपनी छोटी बच्ची के साथ सो रही थी, तभी जेठ उसके कमरे में आया और उसका हाथ पकड़ लिया. जाग होने पर उसने विरोध किया लेकिन जेठ ने खट्टा लगा दिया और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद जमीन पर पटक कर बलात्कार किया. रविवार को आरोपी हथियारों के साथ फिर आया और घर से जबरन दो भैंस व डेढ़ लाख रुपये चुरा ले गया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details