डीग (भरतपुर).जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने सर्किल के डीग, खोह, कैथवाड़ा सहित मेवात क्षेत्र के नगर, सीकरी इलाकों का दौरा किया. इस दौरान एसपी हैदर अली जैदी ने मेवात क्षेत्र में लोगों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों का पालन करें.
उन्होंने मेव समुदाय से कहा कि शब-ए-बरात के दौरान घरों में रहकर दुआ करें. उन्होंने अल्लाह की जो कृपा रहमत पर ही बरसेगी और बाहर निकलते वक्त एक दूसरे से दूरी बनाए रखें. डीग उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने लॉकडाउन के दौरान विवाह क्षेत्र के गांव खोह, घड़ी मेवात, कमरूका, गदरवास, सहित अन्य गांवों का दौरा किया और डीग कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका सहित अन्य अधिकारियों को क्षेत्र में निगरानी बनाए रखने को कहा.