भरतपुर. जिले में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल उठ रहे है. अपराधी बेखौफ होकर कहीं भी कोई वारदात करने से नहीं चूक रहे है. बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए नवनियुक्त आईजी लक्ष्मण गौड़ ने बुधवार को जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली और जिले में अपराध की स्थिति को जाना. आईजी ने आपराधिक मामलों का शीघ्र खुलासा करने एवं अपराधों पर रोक लगाने के लिये जरुरी दिशा निर्देश भी दिए.
भरतपुर : बढ़ते अपराधों को लेकर आईजी ने ली क्राइम मीटिंग, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश - क्राइम मीटिंग
भरतपुर के नवनियुक्त आईजी लक्ष्मण गौड़ ने जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लेने के लिए अधिकारियों की मीटिंग ली. जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दिए.
आईजी ने ली क्राइम मीटिंग, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
आईजी ने कहा कि इस मीटिंग के जरिए मैंने अधिकारियों को अपराध रोकने के लिए मेरा प्लान बताया. मेरा एक मात्र उद्देश्य है कि अच्छे से अच्छे पुलिसिंग करें, ताकि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय हो. आईजी ने कहा कि अच्छा काम करने वालो को पुरष्कृत किया जाएगा और गलत काम करने वालो को सजा मिलेगी.