कामां (भरतपुर).जुरहरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के घर से 71 फर्जी एटीएम बरामद किए हैं. आरोपी मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
भरतपुर पुलिस ने जब्त किए 71 फर्जी एटीएम जुरहरा थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत व समाचार पत्र में प्रकाशित ओएलएक्स ठगी के प्रकरणों के संबंध में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
पढे़ं: प्रेमी नहीं कर रहा था शादी तो प्रेमिका पहुंची थाने, फिर पुलिस ने फिरवाए फेरे
लगातार अभियान चलाकर ऑनलाइन ठगों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. मुखबिर से सूचना मिली की रविवार को गांव गांवडी में हिटाची कंपनी के एटीएम से फर्जी एटीएम कार्ड के जरिए पैसे निकाले जा रहे हैं और जाहुल नाम के युवक के पास भारी मात्रा में कूटरचित कागजों से बनाए गए एटीएम कार्ड हैं. जिसकी सूचना पर थानाधिकारी राजवीर सिंह जाब्ते के साथ गांव गांवडी हिटाची कंपनी के एटीएम पर पहुंचे. जहां पुलिस जीप को देखकर एक व्यक्ति गांव में भाग गया.
एटीएम मशीन में फर्जी एटीएम और मशीन से निकले 4500 रुपये मिले. उसके बाद जाहुल के मकान पर दबिश दी तो जाहुल पुलिस को देखकर हाथ में पकड़ी एक थैली को फेंक कर छत पर चढ़कर भागने में सफल रहा. जाहुल द्वारा फेंकी पॉलीथिन थैली को चेक किया गया तो उसमें केनरा बैंक के 71 फर्जी एटीएम मिले. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.