राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः अवैध हथियार लेकर घूम रहे शातिर बदमाश को दबोचा, कई मामले हैं दर्ज

भरतपुर के कामां में अवैध हथियार लेकर घुमते एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी लूट, डकैती जैसे मामलों में जेल में सजा काट रहा था लेकिन न्यायालय से जमानत पर आने के बाद दोबारा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

भरतपुर की खबर, bharatpur news, भरतपुर में अवैध हथियार, Illegal weapons in Bharatpur
अवैध हथियार

By

Published : Feb 11, 2020, 11:09 AM IST

कामां (भरतपुर).थाना पुलिस ने गश्त के दौरान कस्बा के अंबेडकर चौराहे के पास अवैध हथियार लेकर घूमते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लाया गया है. पुलिस रिमांड में आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है.

अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि कामां कस्बा में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति कस्बा के अंबेडकर सर्किल कामां के पास नंदेरा रोड की नहर पुलिया पर किसी के इंतजार में खड़ा है. पुलिस जब उक्त स्थान पर पहुंची तो वहां वह व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया.

पढ़ेंःभरतपुर: नगर निगम में हंगामे के बीच 182 करोड़ 70 लाख का बजट पारित

पुलिस को देखकर आरोपी नंदेरा की तरफ भागने लगा जिस पर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. नाम पता पूछने पर शख्स ने अपना नाम नूरदीन उर्फ निज्जर पुत्र भीकू निवासी थाना गोपालगढ़ के समीप होना बताया. युवक की तलाशी ली गई तो उसकी पेंट से 315 बोर का एक कट्टा मिला, कट्टे को खोल कर चेक किया तो अनलोड मिला साथ ही 1 गाड़ियों की लॉक तोड़ने की मास्टर चाबी भी बरामद की गई है. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ेंःभरतपुरः किसान क्रेडिट कार्ड से बिना गारण्टी के 1 लाख 60 हजार का ऋण ले सकेंगे किसान

थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ चोरी, लूट, डकैती के अनेकों मामले दर्ज हैं जो सालों से जेल में था लेकिन न्यायालय से जमानत पर आने के बाद दोबारा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details