कामां (भरतपुर). कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने नाबालिग बालिका को नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
नाबालिग बालिका को नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कामां कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने कामां थाने पर 4 जनों के विरुद्ध नाबालिग पुत्री को नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण कर ले जाने व सामूहिक दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का एक मामला 13 मार्च 2021 को दर्ज कराया था. जिसके बाद विभिन्न धाराओं में मामला कामां थाने पर पंजीबद्ध किया गया था.
पढ़ें-अपहरण और हत्या के मामले का खुलासा, 2 नाबालिग निरुद्ध, एक गिरफ्तार
मामला दर्ज होने के बाद नाबालिग बालिका का मेडिकल मुआयना कराया गया. साथ ही बयान दर्ज करने के बाद मामले में अनुसंधान प्रारंभ किया गया. जहां मामले में नामजद आरोपी कस्बा निवासी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद गहन पूछताछ की गई.
पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां न्यायालय में सुनवाई करने के बाद आरोपी को न्याय अभिरक्षा में भिजवा दिया गया है. वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. शीघ्र ही अन्य आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे.