कामां (भरतपुर). जिले के कामां मेवात क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. सोमवार देर रात्रि को शराब ठेकेदार अपने दो अन्य साथियों के साथ कैश लेकर कार से बौलखेड़ा से डीग जा रहे थे. इस दौरान बरौली पुलिया के पास अज्ञात कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और नगदी सहित कार को लूट कर ले गए.
कामां थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल श्री चंद ने बताया कि सोमवार देर रात्रि को सूचना मिली की गांव बरौली के पास अज्ञात बदमाशों ने शराब ठेकेदार पर फायरिंग कर 2 लाख 65 हजार नगद लूट लिए हैं. पीड़ित ने कामां थाने पर मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करा दी और बदमाशों की तलाश में जुट गई है.