राजस्थान

rajasthan

भरतपुरः ACB ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, राशि बरामद

By

Published : Mar 12, 2020, 5:43 PM IST

भरतपुर के कामां क्षेत्र स्थित पहाड़ी पंचायत समिति कार्यालय में एसीबी टीम ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पंचायत समिति के गांव घाटमीका के पूर्व सरपंच ने एसीबी कार्यालय में जेटीए के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. जिस आधार पर ये कार्रवाई की गई है.

ACB action in Bharatpur, JTA arrested for taking bribe, भरतपुर में एसीबी की कार्रवाई  जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तारACB action in Bharatpur, JTA arrested for taking bribe, भरतपुर में एसीबी की कार्रवाई  जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के पहाड़ी पंचायत समिति कार्यालय में एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेटीए) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जेटीए से रिश्वत की राशि भी बरामद की गई है. इस कार्रवाई के बाद सभी कार्यालयों में हड़कंप मच गया है.

जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी के डीएसपी साले मोहम्मद ने बताया कि पहाड़ी पंचायत समिति के गांव घाटमीका के पूर्व सरपंच इकबाल खान ने 3 मार्च को एसीबी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज करवाया. जिसमें पूर्व सरपंच ने बताया कि अपने कार्यकाल में उसने नवंबर 2019 में नरेगा के तहत कार्य कर आए थे. जिसमें सीसी सड़क सहित नरेगा के कार्यों का बिल बकाया था. जिसमें नरेगा के कुछ कार्यों का भुगतान करा दिया गया था, लेकिन जिन कार्यों के भुगतान बाकी रह गए थे उसके लिए पंचायत समिति पहाड़ी के जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट एमडी खान ने 35 हजार रुपए की रिश्वत की मांगी. इसके बाद थक हार कर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई.

ये पढ़ेंःसंदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला युवक का शव, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को किया सुपुर्द

एसीबी के अनुसार जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट एमडी खान और परिवादी के बीच 30 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. एसीबी की ओर से इसका 6 मार्च को सत्यापन कर लिया गया था. इसके बाद एसीबी ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. गुरुवार को एसीबी की टीम परिवादी के साथ पहाड़ी पंचायत समिति कार्यालय पहुंची. जहां परिवादी इकबाल खान ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट एमडी खान को रिश्वत की राशि 30 हजार रुपए दी. जिसके बाद एसीबी ने मौके पर पहुंचकर एमडी खान को दबोच लिया.

टीम ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट की जेब से रिश्वत की राशि 30 हजार बरामद कर ली. जिसके बाद पहाड़ी पंचायत समिति कार्यालय में ट्रिप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं पहाड़ी पंचायत समिति में हुई ट्रिप की कार्रवाई के चलते सभी कार्यालयों में हड़कंप मच गया. जैसे ही पहाड़ी पंचायत समिति में ट्रैप की कार्रवाई की सूचना मिली तो लोग पहाड़ी पंचायत समिति कार्यालय पहुंच गए और ट्रैफिक कार्रवाई की सूचना लेते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details