भरतपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को रूपवास स्थित खान विभाग के कार्यालय में कार्रवाई की. ACB ने वरिष्ठ सहायक लखन सिंह को 21 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यह राशि सिलिकोसिस पीड़ित मरीज को सरकार से 3 लाख रुपए की सहायता राशि दिलाए जाने की एवज में मांगी थी.
रूपवास निवासी परिवादी दिनेश चंद्र ने ACB को शिकायत की थी. उसने बताया कि उसके पिता शिव सिंह सिलिकोसिस पीड़ित थे. जिनको राज्य सरकार की तरफ से इलाज के लिए 3 लाख की आर्थिक सहायता दिलाने की एवज में खान विभाग के वरिष्ठ सहायक लखन सिंह ने 15 प्रतिशत का कमीशन मांगा. जो कुल राशि का 45 हजार रुपए होता.
जिसके बाद एसीबी ने शिकायत का 28 जून को गोपनीय सत्यापन कराया. आरोपी वरिष्ठ सहायक लखन सिंह परिवादी से 30 हजार रुपए लेने पर सहमत हो गया. उसी समय उसने 9 हजार की रिश्वत राशि परिवादी से ले ली.