राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में कोरोना के 42 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 1522 - भरतपुर कोरोना अपडेट

भरतपुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. शनिवार को भरतपुर में कोरोना के कुल 42 नए मामले सामने आए. वहीं पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 1175 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि जिले में 315 एक्टिव केस बचे हैं.

Bharatpur news,  rajasthan news, राजस्थान न्यूज, भरतपुर न्यूज
भरतपुर में 42 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 28, 2020, 2:14 AM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. शनिवार को जिले में जहां 42 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, तो वहीं एक कोरोना पॉजिटिव शिक्षक की मौत भी हो गई. जिले के रुदावल क्षेत्र के रहने वाले शिक्षक का करीब 10 दिन से जयपुर में उपचार चल रहा था और वह किडनी की बीमारी से भी ग्रस्त था.

भरतपुर में 42 नए कोरोना पॉजिटिव

ऐसे में जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1522 हो गई है, जबकि 35 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कप्तान सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को मिली रिपोर्ट में जिले में 42 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से सेवर जेल में तीन, सेवर क्षेत्र में 6, रूपवास में 5, नदबई में 2, बयाना में 8 और रारह में एक मरीज मिला है.

कप्तान सिंह ने बताया कि भरतपुर शहर के सुभाष नगर, अतलबन्ध, कैलाश नगर, मथुरा गेट, कुम्हेर गेट, श्याम नगर, तिलक नगर, राजेंद्र नगर, गंगा मंदिर,जसवंतनगर और सूरजपोल क्षेत्र में कुल 17 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक 23,135 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से अब तक 1522 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 35 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:जयपुर: चाकू मारकर हत्या करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 1175 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि जिले में 315 एक्टिव केस है. वहीं अगर राज्य के कोरोना मरीजों की संख्या की बात करें तो राजस्थान में अभी 16,944 मामले हैं और कोरोना संक्रमण से 391 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details