राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में 230 किलो नकली कलाकंद जब्त... - sweet

होली का त्योहार करीब आते ही बाजारों में मिठाईयों की खपत बढ़ जाती है. ऐसे में खपत बढ़ते ही बाजारों में खोया और मावा के तस्कर भी सक्रिय हो जाते हैं.

230 किलो मावा जब्त

By

Published : Mar 18, 2019, 9:44 PM IST

भरतपुर.होली का त्योहार करीब आते ही बाजारों में मिठाईयों की खपत बढ़ जाती है. ऐसे में खपत बढ़ते ही बाजारों में खोया और मावा के तस्कर भी सक्रिय हो जाते हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

इसी के चलते सोमवार को भरतपुर में खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. विभाग के अधिकारी जगदीश ने बताया कि ये कलाकंद धौलपुर या आगरा से भरतपुर में सप्लाई के लिए लाया जा रहा था. इसकी भनक खाद्य विभाग की टीम को पहले ही लग गई थी, जिसके बाद वहां खाद्य विभाग की टीम पहुंची. लेकिन टीम के पहुंचने से पहले मावा तस्कर वहां से फरार हो गए.

लेकिन खाद्य विभाग की टीम ने मावा जब्त कर लिया. वहीं अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि ये करीब 230 किलो मावा है, जो भरतपुर के बाजारों में सप्लाई के लाया जा रहा था. खाद्य विभाग की टीम ने मावा तस्करों को काफी तलाशने की कोशिश की. लेकिन वहां कोई नहीं आया. तब खाद्य विभाग की टीम अतलबन्द पर गणेश जी के मंदिर के पीछे बने पोखर में मावा को नष्ट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details