भरतपुर.जिले के कुम्हेर क्षेत्र के गांव सिकरोरा में 27 नवंबर की तीन भाइयों की हत्या के मामले में (Murder of 3 Brothers in Bharatpur) फरार आरोपियों को शरण देने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने जांच के दौरान पुलिस टीम के साथ भी मारपीट की थी. वहीं मामले में एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया है. मामले के तीनों मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि इनामी आरोपी लाखन और मनीष हत्या के बाद फरार (Bharatpur Triple Murder) हो गए. इसके बाद आरोपियों को रूपवास के गांव पुरा निवासी शैलेंद्र उर्फ शैलू पुत्र मान सिंह और उत्तर प्रदेश के आगरा के नगला बेड़ा निवासी अजय सिंह पुत्र हाकिम सिंह ने शरण दी थी. साथ ही आरोपियों के बारे में पुलिस को भी जानकारी नहीं दी. पुलिस जाप्ता जब आरोपियों की तलाश में गांव पुरा गया तो आरोपियों ने पुलिस के साथ मारपीट की ओर राजकार्य में बाधा उत्पन्न किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लिया है.