राजस्थान

rajasthan

बाड़मेरः युवाओं ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, लोगों से घरों में रहने की अपील

By

Published : Apr 22, 2020, 5:55 PM IST

Updated : May 25, 2020, 9:01 AM IST

बाड़मेर के बालोतरा में युवाओं ने कोरोना योद्धाओं का स्वागत और सम्मान किया. इस अवसर पर पीएमओ बलराज सिंह ने कहा कि लोग घर में सुरक्षित रहें, यही हमारे लिए शुक्रिया अदा करने का सही तरीका है.

बाड़मेर बालोतरा न्यूज, barmer news
बालोतरा में कोरोना फाइटर्स एवं कर्मवीरों का किया सम्मान

बालोतरा (बाड़मेर). बालोतरा के नाहटा चिकित्सालय में कोरोना फाइटर्स चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों की हौसला हफजाई के लिए कोविड-19 वॉलिंटियर्स टीम ने साफा एवं माला पहनाकर उनका सम्मान किया.

इस अवसर पर पीएमओ बलराज सिंह पवार ने कहा कि इस समय स्वास्थ्य कर्मियों एवं प्रशासन का शुक्रिया अदा करने का सबसे सही तरीका घर पर रह कर साथ देना है.

उन्होंने मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने तथा घर पर एयर कंडीशनर का उपयोग नहीं करते हुए सामाजिक दूरी और सरकार के निर्देशों की पालना करने का आह्वान किया.

पढ़ें-रैपिड टेस्टिंग किट पर सवाल! 'रिव्यू जारी...इसके परिणाम निर्भर करेंगे की रखना है या वापस करना है'

वहीं वॉलिंटियर्स टीम के सुनील डीरा चौहान ने बताया कि देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सबसे आगे की पंक्ति में खड़े चिकित्सक और नर्सिंग कर्मियों का हौसला अफजाई करते हुए उनका माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया है.

ओम बांटिया ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कहा कि गर्व होता है. जिस तरह सेना सीमा पर देश की रक्षा करती है, उसी तरह आज स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मी देश के योद्धा की तरह दिन रात सेवा कर रहे हैं.

पढ़ें-राजस्थान का भीलवाड़ा मॉडल विफल, सरकार के दावों पर भी उठे सवाल

वहीं अनिल जैन ने बालोतरा के योद्धाओं डॉ. आर.एल. खत्री, डॉ. कमल मूंदड़ा, डॉ. गणपत कछवाहा एवं नर्सिंग कर्मियों में मुकेश चौहान, कांतिलाल, सुखदेव पटेल, गौरव, दिनेश, नरेश चितारा, मीरा, रामू लेगा, ममता आदि का सेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर कोविड-19 वॉलिंटियर्स टीम के जेठाराम माली, किशोर महाराज, भमसा पालीवाल, महेंद्र बॉस, जीतू, प्रकाश सोलंकी, शाहरुख सोनारा आदि उपस्थित रहे.

Last Updated : May 25, 2020, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details