सिणधरी (बाड़मेर).जिले के सिणधरी पुलिस थाना अंतर्गत एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मृतक के परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है. उनकी मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव को उठाएंगे. परिजनों ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. वही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ें:वसुंधरा की देव दर्शन यात्रा में जुटे कई विधायकों को कटारिया ने किया फोन...दिये ये निर्देश
दरअसल सिणधरी में शनिवार शाम को हुई एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत का मामला गर्मा गया. परिजनों ने इसे सड़क दुर्घटना नहीं हत्या बताते हुए 3 नामजद लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दी है. वहीं घटना को 24 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी परिजनों ने शव नहीं उठाया है. उनकी मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी तब तक शव को नहीं उठाएंगे.
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत पर परिजनों का प्रदर्शन मृतक के परिजनों के अनुसार डंपर से गिरने का मामला नहीं बल्कि ये साजिश कर उसकी हत्या की गई है. कल से हम धरने पर बैठे हैं जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम शव नहीं उठाएंगे. पुलिस के अनुसार ओमराम पुत्र रामाराम निवासी गेहूं वाली नाड़ी नाकोड़ा ट्रक पर खलासी का काम करता था. परिजनों का आरोप है कि साथ के लोगों ने उसकी हत्या की है. इसको लेकर रविवार को परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी.