बाड़मेर.जिले के केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर राष्ट्रीय मजदूर इंटक संघ बाड़मेर के श्रमिक एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. इस दौरान श्रमिक संगठन की बैठक आयोजित हुई. यह बैठक स्थानीय डाक बंगलों में राष्ट्रीय मजदूर इंटक संघ बाड़मेर के जिला प्रभारी जगदीश सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई.
इस बैठक में श्रमिकों के हितों को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद जिला प्रभारी जगदीश सिंह चौहान के नेतृत्व में राष्ट्रीय श्रमिक संगठन इंटक संघ बाड़मेर के श्रमिकों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम 12 सूत्रीय मांग पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा. राष्ट्रीय मजदूर इंटक संघ बाड़मेर के जिला प्रभारी जगदीश सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय मजदूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव रेड्डी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मजदूर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे.