बाड़मेर. जिले में आत्महत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. बीते 6 दिनों में 2 विवाहिता के आत्महत्या करने की घटना सामने आई है. शहर के शास्त्री नगर इलाके में एक विवाहिता ने चुनरी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ेंःकिसान को दिया बेटे की सरकारी नौकरी लगाने का झांसा और ठग लिए 9.15 लाख रुपये
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवा कर अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या बाड़मेर शहर के कोतवाली थाना इलाके के शास्त्री नगर में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पुलिस रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की. शहर कोतवाल उगमराज सोनी ने बताया कि विवाहिता के पिता अखेसिंह निवासी झिझनियाली ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बेटी दमू का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था.
पढ़ेंःअगले विधानसभा सत्र से पहले गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार चाहती है भाजपा, ये है कारण..
शनिवार देर रात विवाहिता ने चुनरी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि विवाहिता की शादी करीब 6 साल पहले हुई थी. आत्महत्या के पीछे क्या कारण है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.