राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में यहां BSF के जवान मसीहा बनकर आए...और बचा ली 45 लोगों की जान - बीएसएफ जवान

बाड़मेर में रामसर सड़क मार्ग पर एक ओवरलोडेड बस पलट गई. इस दौरान 45 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.

बस पलटने के बाद लोगों को बचाते हुए बीएसएफ के जवान

By

Published : Apr 17, 2019, 8:20 PM IST


बाड़मेर.बाड़मेर में रामसर सड़क मार्ग पर बुधवार देर शाम एक ओवरलोडेड बस पलट गई. उसमें सवार 45 लोग बुरी तरीके से जख्मी हो गए. लेकिन उसी वक्त वहां से गुजर रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपनी गाड़ी रोककर घायल लोगों को बस में से निकालकर अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया.

जब BSF के जवानों ने बचाई 45 लोगों की जान

घायलों का इलाज जारी है. 45 में से 5 लोगों को गंभीर हालत होने के चलते जोधपुर रेफर किया गया है. वहीं 10 से 15 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. 20 से 25 लोग अभी भी बाड़मेर के अस्पताल में भर्ती हैं.

गौरतलब हो कि बाड़मेर में ओवरलोड वाहनों के चलते आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. वहीं बुधवार को एक बार फिर से बाड़मेर-रामसर सड़क मार्ग पर ओवरलोडेड बस की लापरवाही की वजह से 45 लोगों की जान पर बचाई. यह तो गनीमत रही उसी समय सीमा सुरक्षा बल की बस में जवान बॉर्डर की तरफ जा रहे थे. उन्होंने तत्काल बस रोककर लोगों को निकाल कर तुरंत बाड़मेर भेजा.

घटना के बाद बाड़मेर जिला अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में डॉक्टर को बुलाया गया. फिलहाल 5 मरीजों का इलाज जोधपुर में जारी है. पुलिस ने इस पूरे मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन अस्पताल पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details