सिवाना (बाड़मेर).जिले के सिवाना में सुथार समाज के लोगों की ओर से आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह धूम-धाम से मनाया गया. समारोह को लेकर सुबह से भगवान विश्वकर्माजी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना के बाद महाआरती की गई. तत्पश्चात कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पुनः समाज भवन आकर विसर्जित हुई. वहीं शोभायात्रा में भगवान की विविध झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही.
धूम-धाम के मनाई गई विश्वकर्मा जयंती शोभायात्रा के बाद सिवाना गादीपति श्री नृत्य गोपाल राम महाराज के सानिध्य में सभा सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस मौके पर सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि सुथार समाज शिल्प के साथ-साथ शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा हैं.
पढ़ेंः गुलाबी नगरी में छोटी चौपड़ को गोल किए जाने का विरोध, दोबारा चौकोर करने की उठी मांग
साथ ही भायल ने कहा कि यह समाज सदियों से सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है. आज के युग में शिक्षा के महत्व के साथ आवश्यकता भी है और इस आवश्यकता को सुथार समाज ने भली भांति जाना है. यहीं कारण है कि समाज हमेशा अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाता है.
इस मौके पर व्याख्याता भूराराम सुथार ने कहा कि समाज को बालकों के साथ-साथ बालिकाओं की शिक्षा पर भी जोर देना होगा. क्योंकि बालिकाएं पढ़ कर दो-दो परिवार का नाम रोशन करती हैं. समारोह में विविध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज की छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.