राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत घूंघट मुक्त कार्यशाला का आयोजन - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत घूंघट मुक्त कार्यशाला हुई आयोजित हुई. इस दौरान सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को चेक और प्रशस्ति पत्र भेट किए गए.

बाड़मेर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत घुंघट मुक्त कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Mar 16, 2021, 8:14 PM IST

बाड़मेर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, मीडिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मुख्यमंत्री की पहल पर घूंघट मुक्त बाड़मेर पर मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद के सभागार में किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख महेंद्र कुमार चौधरी, अध्यक्ष जानकी चौधरी प्रधान गिड़ा, महेंद्र जाणी प्रधान शिव, केयर्न इंडिया सीएसआर हेड हरमीत सेहरा, विनीत बांकला वर्ल्ड विजन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी साथिन एवं बालिकाएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया.

बाड़मेर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत घूंघट मुक्त कार्यशाला का आयोजन

इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख महेंद्र कुमार चौधरी ने अपने उद्बोधन में महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कार्यशाला में भाग लेने वाली बालिकाओं महिलाओं तथा विभिन्न परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को शुभकामनाएं दी तथा शिक्षा के जरिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया. इसके पश्चात महिला एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक पहला सिंह राजपुरोहित ने अतिथियों का स्वागत कर विभागीय योजनाओं की जानकारी कराई.

यह भी पढ़ें-किसी विधायक, सांसद, मंत्री का नहीं हुआ फोन टैप: महेश जोशी

महाविद्यालय की छात्रा जयश्री थदानी ने घूंघट प्रथा पर अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान माध्यमिक कक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली एवं उच्च माध्यमिक कक्षा में विज्ञान कला एवं वाणिज्य संकायों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली तीन-तीन बालिकाओं को चेक प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेट किए गए. एक दिवसीय कार्यशाला में महिलाओं बालिकाओं को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की बुकलेट वितरित की गई. चेतना संस्थान द्वारा वजन एवं ऊंचाई मापने के लिए 48 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए मशीन प्रदान की गई. साथ ही जिले में संचालित सखी केंद्रों को महिला बोल हेल्पलाइन नंबर 02982-221001 से जोड़ा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details