राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: हाईटेक फील्ड हॉस्पिटल बनाने में जुटी वेदांता लिमिटेड, अस्पताल में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के साथ होंगे 100 बेड - oxygen and ventilator facilities

वेदांता गैस लिमिटेड की ओर से बाड़मेर में कोरोना से पीड़ित मरीजों के इलाज और भर्ती करने के लिए बाड़मेर में हाईटेक फील्ड अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है. 100 बेड के इस अस्थायी अस्पताल में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की भी सुविधा होगी.

100 बेड का आधुनिक अस्पताल , ऑक्सीजन और वेंटिलेटर सुविधा होगी, Vedanta Gas Limited,  Hitech Field Hospital, 100 Bed hitech Hospital
बाड़मेर में हाईटेक फील्ड हॉस्पिटल

By

Published : May 11, 2021, 9:27 PM IST

बाड़मेर. जिले में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के साथ भारत की तेल और गैस कंपनी, वेदांता लिमिटेड प्रदेश में कोरोना मरीजों को प्राथमिकता पर चिकित्सा सेवा देने के प्रयासों में राजस्थान सरकार के समर्थन में मजबूती से उभरकर सामने आई है. इसके तहत बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 100 बेड का अत्याधुनिक फील्ड अस्पताल स्थापित करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर वेदांता गहन देखभाल वाले 100 बेड की अतिरिक्त क्षमता निर्मित करने की पहल पर काम कर रहा है. इसे देश भर के 10 शहरों के ‘फील्ड अस्पतालों’ में रखा जाएगा. कंपनी ने कोविड-19 की तेजी से फैल रही दूसरी लहर के खिलाफ अपनी लड़ाई में 150 करोड़ रुपये देने का वादा किया है. यह रकम 201 करोड़ रुपए की उस रकम के अलावा है जो पिछले साल वेदांता समूह की ओर से खर्च किया गया था.

पढ़ें:Rajasthan corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16080 नए मामले, 169 मरीजों की मौत, आज रिकवर हुए 13198

वेदांता केयर्न कोविड-19 के रोगियों के इलाज की जरूरतों को पूरा करने के लिए बाड़मेर में 100 बेड का एक अत्याधुनिक अस्पताल स्थापित कर रहा है. ‘फील्ड अस्पताल’ को पूर्ण विद्युत समर्थन के साथ वातानुकूलित टेंट में रखा जाएगा. इसे विशेष रूप से कोविड रोगियों की देखभाल के लिए तैयार किया जा रहा है. इन सुविधाओं में 90 बेड ऑक्सीजन सपोर्ट से लैस होंगे, जबकि बाकी में वेंटिलेटर सपोर्ट होगा.

वेदांता केयर्न ने हाल ही में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक गर्ल्स कॉलेज को 100 बेड के कोविड केयर सेंटर में परिवर्तित किया है. इसके अलावा कोविड केयर सेंटर और जिला अस्पताल में सभी रोगियों को दिन में तीन बार पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है. केयर्न ने अपने 13 टैंकर और 50 ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराए हैं, ताकि समयानुकूल जरूरतों को पूरा किया जा सके.

पढ़ें:मंत्री हरीश चौधरी के अस्थाई अस्पताल बनाने को लेकर स्थानीय लोगों का आरोप, कहा-रातोंरात हमारा घर तोड़ा गया

इसके अलावा रिफिलिंग के लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों का परिवहन भी नियमित रूप से किया जा रहा है. केयर्न के प्रयासों के बारे में वेदांता लिमिटेड के केयर्न ऑयल एंड गैस के डिप्टी सीईओ प्रचुर साह ने बताया कि कंपनी राजस्थान में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जिला और राज्य प्रशासन का सक्रिय रूप से समर्थन कर रही है. अभी तक हमने पूरे राज्य में तरल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए ऑक्सीजन टैंकर उपलब्ध कराए हैं और 5000 वीटीएम किट की आपूर्ति की है. हमारी टीमें 24 घंटे काम कर रही है. हम लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस महामारी से लड़ने के लिए एकजुट हैं.

राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने “महिला महाविद्यालय, बाड़मेर में कोविड केयर सेंटर के अलावा 100 बेड के अस्थायी अस्पताल का कार्य आरंभ करने के लिए साधुवाद जताया है. बाड़मेर के विधायक मेवाराम जैन के मुताबिक कोविड के रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस के सहयोग से बाड़मेर के महिला महाविद्यालय के पास कोविड केयर सेंटर स्थापित करने का काम लगभग अपने अंतिम चरण में है. उन्होंने केयर्न अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन कोविड केंद्र का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details