बाड़मेर.कोविड-19 का संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है. आम आदमी के साथ अब वीआईपी भी लगातार कोविड-19 की चपेट में आ रहे हैं. शनिवार को मोदी सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने संदेह पर आज सुबह ही जोधपुर के सर्किट हाउस में कोविड-19 का टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. उन्हें जोधपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पिछले एक सप्ताह से अपने लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर, जैसलमेर के दौरे पर थे. इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बालोतरा में अपने निवास स्थान के साथ ही अन्य जगहों पर भी कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. उसके बाद वह जैसलमेर के दौरे पर निकल गए थे, जहां जनसंपर्क के दौरान एक दर्जन से ज्यादा गांवों में लोगों से मुलाकात की थी.