राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी सरकार 2.0 का पहला साल पूरे होने पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गिनाई उपलब्धियां

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री व बाड़मेर जैसलमेर के सांसद कैलाश चौधरी अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान शनिवार को अपने गृह जिले बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान जिला मुख्यालय पर मीडिया से रूबरू होते हुए चौधरी ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार 2.0 का पहला साल पूरे होने पर उपलब्धियां भी गिनाई.

barmer news, rajasthan news, hindi news
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गिनाई उपलब्धियां

By

Published : May 31, 2020, 1:35 AM IST

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार 2.0 का पहला साल पूरा होने पर उनकी उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले साल में कई एतिहासिक निर्णय लिए. उन्होंने अनुच्छेद 370 को खत्म करना, राम मुद्दे का समाधान और ट्रस्ट का गठन करने के अलावा तीन तलाक को अपराध की श्रेणी में लाने के साथ सीए कानून लागू करने के फैसले को प्रमुख उपलब्धि के रूप में बताया.

चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में कई फैसले लिए गए. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 351 को निरस्त किया गया. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल वर्षों से लटकाया जा रहा था. हमारी सरकार ने उसमें भी फैसला लिया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कोविड-19 के चलते दुनिया के देशों की हालत खराब हुई है. उसकी तुलना में भारत में काफी हद तक हालात को काबू में रखा गया है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

चौधरी ने कहा कि कोरोना के संकट के साए में भी सभी कामों पर तेजी से आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वदेशी और स्वावलंबन के मंत्र को लेकर हम आज आगे बढ़ रहे हैं. सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए का आत्मनिर्भर भारत पैकेज दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए मोदी सरकार 2.0 के प्रथम वर्ष के बारे में विस्तारपूर्वक बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details