बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी गुरुवार को संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. केंद्रीय मंत्री चौधरी ने इस दौरान ग्राम पंचायत राणासर खुर्द में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भागवत कथा जीवन को धन्य बनाती है, इसके ज्ञान को केवल सुने ही नहीं, बल्कि जीवन में उतारें, ताकि हमारा जीवन सफल बन सके.
भागवत कथा सुनने मात्र से पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में इसके ज्ञान को आत्मसात करने से प्रभु की प्राप्ति संभव है. कैलाश चौधरी ने कहा कि भागवत कथा से समाज का आध्यात्मिक विकास तथा चरित्र का निर्माण होता है, जो मानव जीवन के सफलता का आधार है. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने आर्थिक विकास के साथ ही एक एक कर सभी महत्वपूर्ण घोषणाओं को पूरा करने का काम किया है. चाहे वह तीन तलाक का मामला हो, एनआरसी या फिर सीएए का. नरेंद्र मोदी की सरकार के घोषणा पत्र में जिन बातों का उल्लेख किया गया था, उसे अब पूरा होते देखा जा सकता है.