राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी गुड़ामालानी दौरे पर रहे, धार्मिक कार्यक्रम में लिया हिस्सा - धार्मिक कार्यक्रम

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर के गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने राणासर खुर्द में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया.

Barmer news, Union Minister Kailash Chaudhary
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी गुड़ामालानी दौरे पर रहे

By

Published : Apr 15, 2021, 11:01 PM IST

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी गुरुवार को संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. केंद्रीय मंत्री चौधरी ने इस दौरान ग्राम पंचायत राणासर खुर्द में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भागवत कथा जीवन को धन्य बनाती है, इसके ज्ञान को केवल सुने ही नहीं, बल्कि जीवन में उतारें, ताकि हमारा जीवन सफल बन सके.

भागवत कथा सुनने मात्र से पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में इसके ज्ञान को आत्मसात करने से प्रभु की प्राप्ति संभव है. कैलाश चौधरी ने कहा कि भागवत कथा से समाज का आध्यात्मिक विकास तथा चरित्र का निर्माण होता है, जो मानव जीवन के सफलता का आधार है. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने आर्थिक विकास के साथ ही एक एक कर सभी महत्वपूर्ण घोषणाओं को पूरा करने का काम किया है. चाहे वह तीन तलाक का मामला हो, एनआरसी या फिर सीएए का. नरेंद्र मोदी की सरकार के घोषणा पत्र में जिन बातों का उल्लेख किया गया था, उसे अब पूरा होते देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें-वैक्सीन चोरी पर चिकित्सा मंत्री का बयान, कहा- मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले लगभग दो साल के भीतर देश के लिए दो ऐसे महत्वपूर्ण काम किए है, जिसके पूरा होने का सपना भारत के लोग वर्षों से देख रहे थे. कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता से किए अपने हर वादे को निभाना जानती है और निभा भी रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की यही खासियत है कि देश और जनता के हित में जो भी फैसला लेना हो, उसमें कोई देरी नहीं की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details