बाड़मेर. राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के संकल्प को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा बीते दो दिनों से बाड़मेर जिले में है. यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर विवादित बयान दे दिया. शेखावत का यह बयान चर्चा में है.
जिले की धोरीमन्ना में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान सभा में संबोधित करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर बड़ी बीत कही. शेखावत ने कहा कि खड़गे कहते हैं कि मोदी जी जीत गए तो सनातन मजबूत हो जाएगा. इसलिए सनातन को हराना है. शेखावत ने कहा कि भारत में खिलजी आया था, गौरी, तुर्की, अरब खलीफा और औरंगजेब जैसे लोग आए थे. लेकिन यहां के भगवाधारी लोगों के आशीर्वाद से सनातन धर्म नहीं मिटा, तो क्या यह सनातन को मिटाएंगे.