बाड़मेर.जिले के महिला थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने महिला थाना पहुंचकर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- चूरू में विवाहिता से गैंगरेप..नशे में धुत 3 दरिंदों ने दिया वारदात को अंजाम
रिपोर्ट में महिला ने आरोप लगाया है कि महिला थाना क्षेत्र निवासी दो भाईयों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने दोनों आरोपियों के पिता पर भी घिनौना काम करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला सेल उप अधीक्षक सीमा चोपड़ा ने बताया कि 24 जुलाई को एक विवाहिता ने एक रिपोर्ट दी थी. महिला की रिपोर्ट के आधार पर महिला थाने में मामला दर्ज किया गया ता. उन्होंने बताया कि महिला का मेडिकल करवा दिया गया है. वहीं, महिला के 164 के बयान भी करवा दिए गए हैं. सीमा चोपड़ा ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से सैकड़ों लोगों ने मुलाकात की. लोगों का कहना है कि महिला की ओर से लगाया गया आरोप गलत है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करने की मांग की है.