राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंसा पर तीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र स्वीकृत, पशुपालकों को मिलेगी राहत - राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी कई दिनों तक जनता के बीच रहे. उनके विधानसभा क्षेत्र में पशुपालकों की मुख्य समस्या थी कि वहां पशु चिकित्सालय नहीं था जिस पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंसा पर बायतु विधानसभा क्षेत्र में एक साथ तीन पशु चिकित्सा उप केंद्र स्वीकृत किए गए हैं. इससे पशु पालकों को पशुओं के इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

animal Hospital Barmer
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

By

Published : Dec 25, 2020, 10:11 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 1:04 PM IST

बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी कई दिनों तक जनता के बीच रहे. ऐसे में उनके विधानसभा क्षेत्र में पशुपालकों की मुख्य समस्या थी कि पशु चिकित्सालय नहीं था जिस पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंसा पर बायतु विधानसभा क्षेत्र में एक साथ तीन पशु चिकित्सा उप केंद्र स्वीकृत किए गए है.

स्थानीय विधायक और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के क्षेत्र में गत दौरों के दौरान आमजन की मांग पर खिंपसर, खारापार और साजियाली रूपजी राजा बेरी में पशु चिकित्सा उप केन्द्र स्वीकृत होने से आस-पास गांवों के पशुपालकों को लाभ मिलेगा.

पढ़ें-बाड़मेर: भाजपा जिलाध्यक्ष का विवादित बयान, कहा- जो धरने पर बैठे हैं वह किसान नहीं, बिचौलिए और आढ़ती हैं

पूर्व प्रधान लक्ष्मण राम डेलू और खिम्पसर सरपंच प्रतिनिधि काना राम जांदू ने बताया कि आमजन की मांग एवं पशुपालकों को हो रही समस्या एवं विधायक की ओर से किए वादे के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंषा पर विधनसभा में 3 पशु चिकित्सा उप केन्द्र स्वीकृत किए है.

Last Updated : Aug 9, 2022, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details