बाड़मेर. जिला कलेक्टर लोक बंधु ने ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे करवाकर कोरोना लक्षणग्रस्त व्यक्तियों को प्रतिदिन 18 हजार मेडिकल किट वितरित करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि, कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और उपचार के लिए उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप के माध्यम से घर-घर जाकर सर्वे करने और लक्षणग्रसित व्यक्तियों को एएनएम के माध्यम से चिकित्सा किट वितरित करवाए जा रहे हैं, लेकिन विभाग को आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है, ऐसे में अब ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से भी मेडिकल किट वितरित करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:HC ने प्रदेश में खाली बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की रियल टाइम जानकारी देने के दिए आदेश