बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना महामारी के चलते स्थगित हुई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष परीक्षाएं गुरुवार से फिर से शुरू हो गई हैं. कोरोना वायरस के चलते 10 वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. जिन्हें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अनुमति के बाद 18 जून से फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में गुरुवार को 12वीं के गणित विषय का पहला पेपर हुआ.
थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री दी गई जहां स्कूलों ने हर एक विद्यार्थी को 6 फीट की दूर पर बैठाया गया. परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पहले छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को साबुन से हाथ धुलवाए गए और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्रों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही छात्राओं ने बताया कि मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया.
पढ़ें:बांसवाड़ा : 3 महीने बाद बच्चों ने रखा स्कूल में कदम, सोशल डिस्टेंसिंग के बीच हुई गणित की परीक्षा
परीक्षा केंद्र पर हेंड वाश के साथ सभी की स्क्रीनिंग की गई. इसके साथ शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग की ओर से परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी. जिसके लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय से दो घंटे पहले बुलाया गया था. इसके बाद सभी विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी करवाई गई.
हर एक विद्यार्थी को 6 फीट की दूर पर बैठाया गया जिला शिक्षा अधिकारी परीक्षा के दौरान किए गए इंतजामों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. 8 जून से 30 जून तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष परीक्षाएं होंगी. 12वीं की 9 विषयों के एग्जाम होने अभी शेष हैं. 10वीं की परीक्षा 29 और 30 जून को होगी. ब्लाक शिक्षा अधिकारी छगनलाल राठौड़ ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 से बचाव के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.