बाड़मेर.जिले के एमबीसी राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में कोरोना जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसके तहत हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्राओं ने रंगोली बनाकर कोरोना जागरूकता का संदेश दिया.
वहीं कॉलेज प्राचार्य डॉ. हुकमाराम सुथार ने कहा कि मास्क पहनने और सरकार की मेडिकल एडवाइजरी का पालन करना आज हर किसी के लिए बहुत जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कि बिना जरुरी कार्य के घर से न निकलें और निकलें तो मास्क जरूर लगाएं.
बता दें कि प्रशासन व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना से बचाव और जागरूकता के लिए आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में सोनू मुजाल्दे प्रथम शबनम देर से व सोनू मुजाल्दे तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं रंगोली के जरिए छात्राओं ने ना केवल कोविड-19 के प्रति जागरूकता किया बल्कि डब्ल्यूएचओ की ओर से घोषित मेडिकल एडवाइजरी को सूखे रंगों के जरिए प्रदर्शित किया. छात्राओं ने अपनी कल्पनाओं को जमीन पर रंगों के जरिए बयां किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के एनएसएस अधिकारी डायालाल सांखला, गायत्री तवर उपस्थित रही.
पढ़ें:बाड़मेर: बीजेपी पार्षदों ने किया नगर परिषद कार्यालय का घेराव, सभापति पर लगाया भेदभाव करने का आरोप
गौरतलब है कि कोविड-19 का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार भी आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है. ताकि आमजन को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जा सके. इसी कड़ी में इस तरह के आयोजन अपने आप में बेहद खास है. ताकि इन कार्यक्रमों के जरिए ज्यादा से ज्यादा आमजन को इस जागरूकता अभियान से जोड़ा जा सके.