बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा में कोरोना महामारी के चलते लागू मॉडिफाइड लॉकडाउन और धारा-144 की पालना को लेकर प्रशासन ने फिर से सख्त कदम उठाए हैं. दुकानें खोलने का समय निश्चित करने के बावजूद कई दुकानदार समय की पालना नहीं कर रहे थे.
एसडीएम रोहित कुमार ने शहर की स्थिति का जायजा लेकर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों को निर्देश देकर प्रोटोकॉल और नियमों की पालना करवाने के लिए जिम्मेदारी दी है. वहीं थानाधिकारी निरजंन प्रतापसिंह की टीम द्वारा मय जाप्ता बाजार में गश्त लगातार निगरानी की जा रही है.